top of page
© Copyright

आज बड़े ही धूमधाम से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह जरवल ब्लॉक प्रांगण में संपन्न हुआ

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



जरवल ब्लॉक प्रांगण में आज बड़े ही धूमधाम से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जरूर ब्लॉक क्षेत्र के लगभग 30 ,35जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि माननीय कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा रहे।



यह कार्यक्रम जरवल ब्लाक प्रमुख मनीष प्रताप सिंह बबलू भैया जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ,इस कार्यक्रम में हिंदू व मुस्लिम दोनों को उनके रीति रिवाज के साथ विवाह कराया गया।



इस अवसर कौशलेंद्र विक्रम सिंह गौरव वर्मा खंड विकास अधिकारी राम अवतार सिंह हिंदू युवा वाहिनी ब्लॉक उपाध्यक्ष कैलाश नाथ राना दीपू मिश्रा अजय वर्मा,रामसमुझ यादव भाजपा युवा नेता व जरवलरोड थाना प्रभारी नवीन मिश्रा,जरवल चौकी प्रभारी अभय सिंह अपने दल बल के साथ पूरी सुरक्षा में मुस्तैद रहें।साथ ही अन्य और भी अधिकारीगण रहें मौजूद,,,


*आपका साथ न्यूज़ के साथ कैलाशनाथ राना की रिपोर्ट*

55 views0 comments

Yorumlar


bottom of page