top of page
© Copyright

नवदम्पतियों को मिठाई व कपड़े उपहार स्वरुप दिए



आज जिलापंचायत सभागार में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया जिसमे 200से अधिक जोरो ने मंत्रोउच्चारण के साथ सात फेरे लिए मुख्या अतिथि संसद दद्दन मिश्रा के साथ साथ देवीपाटन मंदिर के महंत जी सी डी ओ कृतिका ज्योत्सना गैसड़ी विधायक शैलू सिंह तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला बलरामपुर सदर विधायक पलटू राम सहित आयोजक गर मौजूद रहे कैलाश नाथ शुक्ल व शैलू सिंह ने नवदम्पतियों को मिठाई व कपड़े उपहार स्वरुप दिए और नवदम्पतियों के उज्जल भविष्या का आशीर्वाद दिया कैलाश नाथ शुक्ल ने बताया की ऐसे आयोजन बहुत ही कल्याणकारी होते है और दहेज़ जैसे अपराध का जनम नहीं हो पाता और उक्त अवसर पर जो बेटियां आज एक नए रिश्ते से बांधने जा रही है सभी का भविष्य उज्जल हो

Comments


bottom of page