top of page
© Copyright

तीन किलो चरस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार,जिसकी कीमत लगभग 30लाख रुपये बताई जा रही हैं।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



बहराइच जनपद के मोतीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक हेमन्त कुमार गौड़ को मुखबिर से सूचना मिली कि मु0अ0सं0 287/18 धारा 379 आईपीसी व 26 आईएफ एक्ट व मु0अ0सं0 339/18 धारा 379 आईपीसी से सम्वंधित वांछित अभियुक्त मतीन 30 पुत्र साबित अली निवासी मोतीपुर थाना मोतीपुर बलईगांव से झोला लिये हुए आ रहा है इस सूचना पर विश्वास करके पड़रिया मोड़ के पास पहुचा कि एक व्यक्ति सामने से आता दिखाई दिया और गाडी को देखकर पीछे मुड़कर भागने लगा कि हमराही पुलिस बल की मदद से दौड़ा कर पकड़ लिया गया गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी के दौरान उसके पास से तीन किलो चरस पकडी गयी जिसकी कीमती करीब 30 लाख रुपये बतायीं जा रही है। बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 105/19 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध लूट डकैता, चोरी गैगस्टर एक्ट आदि पूर्व में थाना स्थानीय पर तथा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के कुल 42 मुकदमे पंजीकृत है जिसकी तलाश वन विभाग द्वारा किया जा रहा है । इसके द्वारा वन विभाग की लकडियो को काटना व नेपाल राष्ट से मादक पदार्थो की तस्करी करना इसी मुख्य पेशा है। गिरफ्तार अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।


*आपका साथ न्यूज के साथ कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट*

16 views0 comments

Yorumlar


bottom of page