आई पी एल शुगर मील फैक्ट्री में कार्य कर रहे मजदूर की अचानक हुई मौत
- aapkasaathhelplinefoundation

- Feb 8, 2019
- 1 min read
जरवलरोड थाना अंतर्गत आईपीएल शुगर मिल में एक मजदूर कि अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी मृत्यु हो गई मृतक महादेव पुत्र श्यामलाल महतो निवासी खैराना तहसील व थाना विशुनगढ़ जिला हजारीबाग झारखंड का निवासी है। फिलहाल मृत्यु की बारे में पूरी जानकारी हो पाएगी,वहीं कुछ लोगों का मानना है की मृतक हार्ट अटैक से या फिर ठंड लगने से उसकी मृत्यु हुई है। फिलहाल उसकी मृत्यु की पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी।
*आपका साथ न्यूज़ के साथ कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट*










Comments