top of page
© Copyright

पत्रकार पिस्तौल नहीं कलम की मार रखते है। पत्रकार आवाज नहीं बल्कि शेर की दहाड़ रखते है।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

पत्रकार पिस्तौल नहीं कलम की मार रखते है




इरादो में दम और सोच में गोली की रफ़्तार रखते है,


अरे मिट गए पत्रकार को मिटाने वाले क्योकि पत्रकार अपनी जवानी को आग में तपाने का जिगर रखते है,


*पत्रकार आवाज नहीं बल्कि शेर की दहाड़ रखते है*


पत्रकार अगर मिलकर एक साथ खड़े हो जाए तो पहाड़ लगते है,


पत्रकार वो सुनहरे पन्ने है जिन को इतिहास भी अपने अंदर समाने की कोशिश करता है,


तभी तो दुनिया कहती है कि खतरनाक है पत्रकार की कलम का वार, जिसपर होता है वो उठता नहीं बल्कि इस दुनिया से ही उठ जाता है,


मौत को देखकर पत्रकार किसी के पीछे नहीं छुपते बल्कि सामने से शेर की तरह सीने पर वार करते है,


पत्रकार मरने से कभी नहीं डरते बल्कि निर्भय हो कर इन्साफ के लिए और अन्याय के खिलाफ हर पल लड़ने को तैयार रहते है,


पत्रकार अपने आप में गर्व करते है क्योकि वो समाज में फैले दुश्मनों को बेनकाब कर उन्हें काटने का जिगर रखते है,


*अगर कोई ना दे पत्रकार को खुश रहने की दूआ तो भी कोई बात नहीं , वैसे भी पत्रकार खुद कभी रखते नहीं खुशिया , बल्कि दूसरो मै बाँट देते है* ...।।

और मै क्या बोलूं अपने बारे में पत्रकार तो वो होता है जो कभी भी हार नही मानता बस लगा रहता है सच के साथ झूठ के खिलाफ

*कैलाश नाथ राना AKS news*✍🏼✍🏼

21 views0 comments

Comments


bottom of page