top of page
© Copyright

कैसरगंज जरवल में भी ओले की बरसात वहीं इंटरमीडिएट हाईस्कूल की परीक्षार्थियों को जाने में परेशानी हुई।

*कैसरगंज,जरवल में भी ओले की हुई बरसात,वहीं इंटरमीडिएट हाईस्कूल की परीक्षार्थियों को आने जाने में हुई काफी परेशानी*



कैसरगंज /जरवल /बहराइच-

कैसरगंज के ग्राम पंचायत नौगईया सुबह 6:00 से 7:00 के बीच बदले मौसम के तेवर मैं ओले के बरसात हुई ग्रामीणों के घरों में ओले गिरते हुए दिखाई दिए। वहीं जरवल कस्बा मैं भी आज सुबह हल्के फुल्के ओले गिरे। मौसम के बदलते मिजाज को देख कर किसान व आम जनता परेशान हो गई रुक रुक कर बारिश 4 दिनों से हो रही जिससे आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गई उधर इंटरमीडिएट हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा के चलते छात्र और छात्राएं भी बेहद परेशान दिख रही हैं ।



बारिश के चलते उन्हें कॉलेज आने जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन परीक्षा देने के लिए हर छात्राओं को कॉलेज आना पड़ता है मौसम साफ ना होने के कारण दिन में भी बदली छाई रहती है।


रिपोर्ट-कैलाश नाथ राना AKS news जरवल बहराइच



Comments


bottom of page