top of page
© Copyright

डीएम हरदोई पुलकित खरे ने कहा कि इस वर्ष साण्डी पक्षी महोत्सव पिछले वर्ष की अपेक्षा धूमधाम से होगा।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

साण्डी पक्षी महोत्सव 08 से 10 फरवरी के बीच मनाया जायेगा:- जिलाधिकारी



हरदोई--द्वितीय साण्डी पक्षी महोत्सव के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि इस वर्ष साण्डी पक्षी महोत्सव पिछले वर्ष की अपेक्षा काफी धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाया जायेगा। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि साण्डी पक्षी महोत्सव 08 से 10 फरवरी के बीच मनाया जायेगा जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा जैसे चित्रकला, रंगोली, वाद विवाद,क्विज, फोटोग्राफी, निबन्ध, योग फैन्सी ड्रेस एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने साण्डी महोत्सव लोगो एवं होल्डिंग का अनावरण भी किया।

श्री खरे ने पत्रकार बन्धुओं, समाज सेवियों एवं गणमान्य व्यक्तियों से अपील की है कि 08 से 10 फरवरी 2019 के बीच होने वाले साण्डी पक्षी महोत्सव में सापरिवार सहित प्रतिभाग करें। उन्होने कहा है कि नगर हरदोई से साण्डी पक्षी महोत्सव तक लाने एवं वापस ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गयी है। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की है कि 08 से 10 फरवरी 2019 तक आयोजित होने वाले साण्डी पक्षी महोत्सव में किसी भी एक दिन उपस्थित होकर अपने जनपद की गरिमा बढ़ाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी एसके रावत, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सतीश कुमार त्रिपाठी एवं समाज सेवी आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट राजपाल सिंह हरदोई

5 views0 comments

Comments


bottom of page