top of page
© Copyright

जरवलरोड थाना अंतर्गत धनराजपुर मोड़ के पास एक प्राइवेट बस ने चार लड़कों को मारी ठोकर हालत गंभीर





जरवल बहराइच

थाना जरवल रोड के अंतर्गत ग्राम धनराज पुर के पास लखनऊ बहराइच हाइवे के पास एक प्राइवेट बस ने चार लड़कों को ठोकर मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया घायलों को स्थानीय एवम पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरवल मुस्तफा बाद भेज गया।



हालत ज्यादा नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल बहराइच के लिए रेफर कर दिया गया प्राप्त सूचना के अनुसार प्राइवेट बस नम्बर up40 T 3501 बहराइच को जा रही थी ग्राम धनराज पुर के पास एक महिला को ठोकर मारकर भाग रही थी जिससे ड्राइवर अनियंत्रित होकर पास में खड़े नियाज पुत्र मो0 हफीज 22 ,मो0 हारून पुत्र साजिद 23 ,मुस्ताक पुत्र गुलाम रसूल 24 ,शान पुत्र राशिद को ठोकर मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया


*रिपोर्ट -कैलाश नाथ राना बहराइच*

Comments


bottom of page