aks
- aapkasaathhelplinefoundation
- Dec 23, 2018
- 1 min read
जम्मू दिसंबर 23 : ग्राम सुरक्षा समितियों बनिहाल जिला रामवन का प्रतिनिधिमंडल डॉक्टर तीरथ सिंह के नेतृत्व में आज भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष एवं जिला रामवन के भाजपा प्रभारी कुंवर राजीव चाढक से मिला और उन्हें बीडीसी सदस्यों को आ रही मुश्किल हाथों से परिचित करवाया! इस मौके पर बोलते हुए डॉक्टर तीरथ सिंह ने कहा की आज ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों की स्थिति दयनीय हो गई है क्योंकि उन्हें जो मानधन मिलता था वह बंद हो गया जो भी एसपीओ इन ग्राम सुरक्षा समितियों में के सदस्य थे उन्हें पुलिस में पुलिस लाइन में हाजिर कर लिया क्योंकि उन एसपीओ का मानधन इन्हीं ग्राम सुरक्षा समितियों में बराबर वितरित किया जाता था परंतु मानधन बढ़ने के साथ ही एसपीओ पुलिस लाइन हाजिर कर लिए गए जिससे अब समस्त ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य सकते में आ गए हैं
उन्होंने कहा कि पहले 1996 वाली ग्राम समितियों को ही मानधन मिलता था उसके बाद वाली समितियों को कोई मानधन नहीं दिया जाता जिस कारण वह सब फ्री के चौकीदार बनके रह गए हैं जहां तक कि उनके गुजर-बसर का सवाल है आज उनके बच्चे और उनका परिवार बेहाल है ना वह बच्चों को पढ़ा सकते हैं ना कहीं बाहर काम करने जा सकते हैं जिसके कारण इन सभी ग्राम सुरक्षा समितियों के सदस्यों की हालत दयनीय बनी हुई है !
प्रतिनिधिमंडल को अमरदीप सड़क में कुंवर राजीव चाढक जी ने बड़ी गौर से सुना और आश्वस्त किया कि उनकी मांग को संबंधित विभाग के साथ समक्ष रखा जाएगा ताकि शीघ्रता के साथ इसका हल हो सके !
Comentarios