पुवायां नारकीय जीवन जीने को मजबूर है मोहल्ला तिराहा बाजार के वाशिंदे पालिका के विकास के दावे खोखले
- aapkasaathhelplinefoundation
- Feb 6, 2019
- 2 min read
सुबोध कुमार जर्नलिस्ट
पुवायां/शाहजहांपुर- जहां एक ओर पालिका चैयरमैन संजय गुप्ता व ईओ नगर के विकास के बड़े बड़े दावे करते हैं वही नगर के तिराहा बाजार मे एक हिस्सा ऐसा भी जहाँ विकास कोसों से दूर है। जहां एक ओर पालिका चैयरमैन नगर की हर गली मोहल्ले की सड़कों पर इंटरलॉकिंग व पक्का कराने की बात करते हैं वही नगर के बीचों बीच आबादी वाले मोहल्ले में अभी तक इंटरलॉकिंग सड़क न बिछने के कारण चैयरमैन व पालिका प्रशासन द्वारा किए जा रहे विकास के दावे खोखले साबित हो रहे है।
नगर पालिका परिषद के वार्ड तिराहा बाजार में नीम के पेड़ के पास अंग्रेजों के जमाने का खंडजा आज भी पड़ा हुआ है जो जीर्णशीर्ण हो चुका है। जिसके लिए क ई बार मोहल्ले वालों ने वार्ड मेम्बर, चैयरमैन व ईओ को अवगत कराकर वहां पर इंटरलॉकिंग कराए जाने की मांग की लेकिन किसी ने भी उक्त जगह पर इंटरलॉकिंग बिछवाना तो.दूर वहां का निरीक्षण करना भी मुनासिब नहीं समझा। खंडजा होने की वजह से वहां पर दोनों साइड में नालियां भी नहीं है जिस कारण घरों से निकलने वाला पानी खंडजे के ऊपर से होकर चल रहा है। जिस कारण वहां पर गंदगी का साम्राज्य फैल रहा है और वहाँ पर रहने वाले नागरिकों को निकलने के लिए समस्या उत्पन्न हो रही है। जिसको लेकर वहां रहने वाले वाशिंदों का पालिका प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है।
इंटरलॉकिंग न होने की वजह से सफाई कर्मचारी भी वहां पर महीनों तक सफाई करने नही आते जब उनसे सफाई करने के लिए कहा जाता हैं तो उनका जबाब होता हैं कि वह खंडजा पर झांडू नही लगाएंगे जिस कारण उक्त जगह पर गंदगी का ढ़ेर लग जाता है।
नवरात्र पर्व आसपास के मोहल्ले के लोग आते है वहां पर स्थित नीम के पेड पर जल चढ़ाने के लिए लेकिन इंटरलॉकिंग न होने के कारण वहां पर गंदगी हो जाती हैं जिस कारण लोगो को दिक्कत होती है।
--जेई,ईओ कर चुके हैं इंटरलॉकिंग कराने के लिए निरीक्षण- जिस जगह पर खंडजा पडा हुआ है उस पर क ई बार पालिका के ईओ व जेई निरीक्षण कर चुके हैं लेकिन पता नहीं क्यो अभी तक वहां पर इंटरलॉकिंग क्यो नही हुई है। इस पर कोई बोलने को तैयार नहीं है।
सभासद भी नही दे रहा है ध्यान-तिराहा बाजार के नागरिकों ने अपने मोहल्ले का प्रतिनिधित्व करने के लिए जिस जनप्रतिनिधि सभासद शिवम गुप्ता को चुनाव में भारी मतों से जिताकर सभासद बनाया था उन्होंने भी मोहल्ले का विकास तो दूर मोहल्लेवासियों की सुध लेने की जरूरत भी नहीं समझी।
इस बाबत मे ईओ धर्मवीर सिंह ने बताया है कि उक्त जगह सफाई नायक भेजकर पर जल्द ही साफ सफाई करवाई जाएगी और इंटरलॉकिंग भी करवाई जाएगी
Comments