जरवल कस्बा लखनऊ बहराइच हाईवे स्थित सहारा इंडिया परिवार बैंक की शाखा पर किसानों व व्यापारियों द्वारा जमा पैसा का भुगतान न होने के कारण किसानों व व्यापारियों काफी आक्रोश बढ़ रहा हैं,। लामबंद होकर प्रदर्शन किया तथा शाखा प्रबंधक पर अभद्रता करने का आरोप लगाया व्यापारियों व किसानों ने बताया की डिमांड पूरा हो जाने के बाद भी लगभग 1 साल हो गया बैंक के चक्कर काट काट कर थक चुके किसान एवं व्यापारियों में काफी आक्रोश देखा गया, किसानों का कहना है कि मेहनत मजदूरी कर कर हमने पैसा या बैंक में जमा किया था की मौके पर मिल सके लेकिन समय पूरा हो जाने के बाद भी 1 साल हो रहे हैं फिर भी भुगतान ना देने पर भड़के व्यापारी एवं किसान, जरवल कस्बा निवासी आशिक रसूल जिनकी उम्र लगभग 65 वर्ष के आसपास से जो कि सहारा बैंक में मेहनत मजदूरी करके पैसा जमा किया था जिसका भी सहारा इंडिया बैंक में पैसा जमा है उनका भी कहना है कि लगभग 1 साल के ऊपर हो गया है लेकिन बैंक मैनेजर पैसे देने में आनाकानी कर करके समय टाल रहे हैं, व्यापारी कैलाश नाथ राना जिनका भी बैंक में पैसा पूरा हुए लगभग 1 साल हो गया लेकिन बैंक मैनेजर फिर भी उनको पैसा देने में तारीख बता कर समय बढ़ाते जा रहे हैं ।
व्यापारी कैलाश नाथ राना (हिंदू युवा वाहिनी ब्लॉक उपाध्यक्ष) का कहना है कि अगर समय से भुगतान नहीं किया गया तो 1 सप्ताह के अंदर सभी किसान व व्यापारी मिलकर बैंक मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी व 420 की मुकदमा दर्ज करवाएंगे।
*रिपोर्ट-कैलाश नाथ राना जरवल टाउन बहराइच*
Comentários