top of page
© Copyright

आईपीएल चीनी मील उगल रहा जहरीला धुआं लेकिन चीनी मिल प्रशासन मौन



पिन्टू मौर्या चीनी मिल के पास ही गांव के निवासी शिकायतकर्ता👇



जरवलरोड बहराइच में स्थित आईपीएल चीनी मिल उगल रहा है जहरीला धुआ मील के चारों तरह उड़ रही है राख लेकिन चीनी मिल प्रशासन अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान,जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। AKSnews न्यूज़ रिपोर्टर कैलाश नाथ राना ने जरवलरोड स्थित केसुआ गांव के निवासी पिन्टू मौर्या से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि इस तरह चीनी मिल से लगातार जहरीली धुआं बराबर निकल रहा है! जिससे चीनी मिल के आसपास के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


रिपोर्ट -कैलाश नाथ राना जरवल बहराइच



Comentarios


bottom of page