शाहजहांपुर- जहाँ एक ओर टिक टॉक एप लोगो को मनोरंजन दे रहा है वहीँ दूसरी ओर एप मुसीबत भी खड़ी कर रहा है यहाँ एक छात्र के लिए टिक टॉक एप एक मुसीबत का सबब बन गया। बी कॉम कर रहे छात्र ने शौकिया अवैध तमंचों की नुमाइश का वीडियो न केवल मोबाइल से बनाया वल्कि उसको टिक टॉक एप लोड भी कर दिया वीडियो वायरल होते ही वायरल वीडियो की भनक शाहजहांपुर जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ एस चिनप्पा को लग गयी पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छात्र की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए । आखिर पुलिस टीम ने छात्र को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया
मामला शाहजहांपुर की चौक कोतवाली क्षेत्र का है जहाँ अंकित नाम के एक छात्र ने अपने पास रखे हुए अवैध तमंचों का खुलेआम प्रदर्शन ही नही किया बल्कि इस प्रदर्शन का वीडियो उसने टिक टॉप एप पर लोड कर दिया एप पर लोड होते ही वीडियो आग की तरह पूरे भारत में फ़ैल गया इस बात की भनक जब पुलिस अधीक्षक को लगी तो पुलिस अधीक्षक ने कड़ी कार्यवाही करके अंकित को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया । पुलिस की इस कार्यवाही के क्षेत्रवासी सराहना कर रहे है
Comments