top of page
© Copyright

गोण्डा पत्रकार रवींद्र श्रीवास्तव के पुत्र आकाश मणि श्रीवास्तव का उतराता शव सगरा तालाब में मिला है

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation


गोण्डा। जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित सगरा तालाब में आज एक युवक की उतराती लाश मिलने से सनसनी फैल गयी l पुलिस के अनुसार ,मालवीय नगर मोहल्ले के रहने वाले पत्रकार रवींद्र श्रीवास्तव के पुत्र आकाश मणि श्रीवास्तव (30) का उतराता शव सगरा तालाब में मिला है l सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया l उन्होने बताया कि परिजनों के अनुसार , आकाश नशे का आदी था दो दिन पूर्व वह घर लापता हो गया l उन्होने आत्महत्या की आशंका जताई है l गौर तलब है कि मृतक के पिता पत्रकार रवींद्र श्रीवास्तव की मृत्यु पूर्व में हो चुकी है ।

- सूत्र

8 views0 comments

Comments


bottom of page