top of page
© Copyright

गोण्डा पत्रकार रवींद्र श्रीवास्तव के पुत्र आकाश मणि श्रीवास्तव का उतराता शव सगरा तालाब में मिला है



गोण्डा। जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित सगरा तालाब में आज एक युवक की उतराती लाश मिलने से सनसनी फैल गयी l पुलिस के अनुसार ,मालवीय नगर मोहल्ले के रहने वाले पत्रकार रवींद्र श्रीवास्तव के पुत्र आकाश मणि श्रीवास्तव (30) का उतराता शव सगरा तालाब में मिला है l सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया l उन्होने बताया कि परिजनों के अनुसार , आकाश नशे का आदी था दो दिन पूर्व वह घर लापता हो गया l उन्होने आत्महत्या की आशंका जताई है l गौर तलब है कि मृतक के पिता पत्रकार रवींद्र श्रीवास्तव की मृत्यु पूर्व में हो चुकी है ।

- सूत्र

Comments


bottom of page