हरदोई--04 से 10 फरवरी तक चलने वाले 30वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत स्वर्ण जयंती चैराहे से परिवहन विभाग की ओर से आयोजित रैली को मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाये तथा यातायात नियमों का पालन करें।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी दीपक कुमार शाहू ने कहा कि सभी लोग वाहन चलाते समय अपनी दिशा में तथा चैराहे पर लाल बत्ती को देखकर चले और सात में डिपर का प्रयोग करने के साथ अपने नाबालिक बच्चों को वाहन न चलाने दें। श्री शाहू ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कार चलाते समय सीट बेल्ट एवं दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।
रैली में जिला क्रीड़ाधिकारी, सीओ सिटी सहित एनसीसी, स्काउट एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
रिपोर्ट राजपाल सिंह हरदोई
Comments