top of page
© Copyright

एक बार फिर मौसम ने ली करवट,जरवल कस्बा में छाया हुआ घना कोहरा, वाहनों की गति पर लगा कोहरा का ब्रेक

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

*रिपोट-कैलाश नाथ राना जरवल बहराइच



*जरवल बहराइच-*

जरवल कस्बा में आज सुबह से ही भयानक कोहरा छाया हुआ है जिसके चलते हुए आसमान में बादल छाए हुए हैं। 2 दिन से तो लगभग 12:00 बजे सूरज के दर्शन हो जाते थे लेकिन आज अभी तक सूरज के दर्शन नहीं हुए इसी के चलते हुए गलन से राहत नहीं मिल सकी, सूरज न निकलने के साथ ठंड बढ़ने से लोग काफी परेशान दिखे,मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 48 घंटे में तराई के क्षेत्रों में रिमझिम बारिश होगी। इससे ठंड और बढ़ेगी मौसम में हो रहे बदलाव से रबी फसलों को फायदा होगा,



मौसम पर्यवेक्षक शंख माधव तिवारी ने बताया कि तापमान बढ़ने से मौसम का मिजाज बदला है। पछुआ हवाएं चलने से पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी तराई में ठंड बढ़ा रही है मौसम के बदले मिजाज के बीच आसमान में दिनभर बादल छाए रहने की संभावना है। 2 दिनों से पड़ रही ठंड से आम जनजीवन एक बार फिर से बेहाल हो गया है, घने कोहरे के चलते सड़कों पर दृश्यता कम रही वाहनों की गत पर कोहरे का ब्रेक लगा रहा है।



दिन में भी लाइट जलाकर वाहन रेंगते दिखें। मौसम में हो रहे बदलाव के चलते तराई में रिमझिम बारिश होने की प्रबल संभावना है यह बारिश 8 से 10 मिमी तक हो सकती है। मौसम पर्यवेक्षक ने बताया कि हल्की ओलावृष्टि भी हो सकती है। पछुआ हवा चलने से दलहन और तिलहन की फसलों में कीट नहीं लगेगी।



34 views0 comments

Comments


bottom of page