top of page
© Copyright

aks

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

हरदोई-- विकासखंड हरपालपुर के जोधनपुरवा गांव में पिछले कुछ दिनों से एक खंभा दो जगह से टूटा हुआ है, जो कभी भी गिर सकता है, जिससे भारी हानि का सामना ग्रामीणों को करना पड़ सकता है, लेकिन फिर भी विद्युत उपकेंद्र पलिया के कर्मचारी अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे, जबकि ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र पालिया में जाकर इसकी सूचना दी। कई बार ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता को भी फोन वार्ता के माध्यम से जानकारी दी,  लेकिन अधिशासी अभियंता ने ग्रामीणों की बात को अनसुना कर दिया  ग्रामीणों ने 19 12 पर इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है, फिर भी विद्युत  विभाग के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं  दे रहे।


रिपोर्ट राजपाल सिंह हरदोई


1 view0 comments

コメント


bottom of page