top of page
© Copyright

खंड विकास अधिकारी कैसरगंज रवि कुमार ने औचक निरीक्षण किया।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation


खंड विकास अधिकारी का औचक निरीक्षण विकासखंड कैसरगंज के क्षेत्र में हो रहे कायाकल्प जैसे स्कूल पंचायत भवन आंगनबाड़ी आदि का सघन निरीक्षण किया ।बताते चलें कि शासन द्वारा निर्धारित ग्राम पंचायत में बने स्कूल आंगनबाड़ी पंचायत और आदि के जैसे जर्जर भवनों का शासन द्वारा कायाकल्प कराया जा रहा है उसी क्रम में आज ग्राम पंचायत मतेरेपुर के ग्राम पंचायत में जाकर खंड विकास अधिकारी कैसरगंज रवि कुमार ने औचक निरीक्षण किया। तथा जर्जर भवनों में हो रहे कायाकल्प पर कोई भी लापरवाही ना करने का निर्देश संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान को दिया। इस मौके पर जेई भास्कर ग्राम पंचायत सचिव राजेश्वर प्रताप ग्राम प्रधान विद्याराम यादव बलराम यादव नजीब अहमद राजू अहमद रामपाल यादव सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

20 views0 comments

Comments


bottom of page