हरदोई--भरखनी विकास क्षेत्र के ग्राम मैकपुर में कोटेदार हबीब अली की मनमानी का शिकार हो रही जनता !जनता का कहना हैं की हबीब अली राशन नहीं देते है और औरते कोटा लेने जाती हैं उनसे अश्लील बाते भी करता हैं जनता ने अपनी गुहार डीएम साहब एसडीएम साहब तक अपनी गुहार लगाई लेकिन कोई सुनबाही नहीं हुई जनता परेशान होकर चुप चाप बैठ गए !लेकिन जनता की किसी ने नहीं सुनी यहाँ तक इस महीने का राशन लाते ही कोटेदार हबीब अली ने ग्रामीणों से कहा कि हम कोटा पैसे की दम पर ले कर आये है कोटेदार के कहने के अनुसार अधिकारियो ने पैसे का लेनदेन कर उस पर कार्यवाही नहीं की और जनता को अपने हल पर छोड़ दिया जहाँ सरकार भ्रष्टाचार ख़त्म करने में लगी है उधर अधिकारी पैसो के चक्कर में लगे है उन्हें जनता का कोई ख्याल नहीं जनता जिए या मरे उन्हें अपनी जेब से मतलब है कोटेदार हबीब अली का कहना है की इस में कई लोगो का हाथ है उन्होंने सवायजपुर विधायक मानवेन्द्र प्रतापसिंह (रानू )पर भी कीचड उछाला है कोटेदार हबीब अली का ग्रामवासियो से कहना है कि मै हर महीने सभी अधिकारी व् विधायक जी को हिस्सा देता हूँ।
मैकपुर के ग्रामीण गाड़ियाँ भर भरके बिधायक के आवास सवायजपुर पहुँचे। वही ग्रामीणों को विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने भरोसा दिलाया की जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी। मैंकपुर कोटेदार हबीब अली द्वारा लगाया गया आरोप निराधार वेवुनियाद है।ये आम आदमी की सरकार है इसमें दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।
रिपार्ट राजपाल सिंह हरदोई
Comments