बंडा शाहजहांपुर
विकासखंड बंडा में पीडब्ल्यूडी की जगह पर हो रहे अवैध कब्जे को रुकवा कर शौचालय निर्माण की मांग ग्राम प्रधान साबरी बेगम व कस्बा बन्डा के दुकानदारों ने जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी व एसडीएम पुवायां से की है। इस सम्बंध में कई बार शिकायतकर्ता ने संबंधित थाना क्षेत्र बन्डा में कई बार शिकायत की है मगर फिर भी दबंग लोग पीडब्ल्यूडी की जगह पर कब्जा किये हुए हैं । दुकानदारों का आरोप है कि पूर्व प्रधान अनीता देवी पत्नी ठाकुर कृपाल सिंह की प्रधानी में कृपाल सिंह ने लेखपाल किशनपाल के साथ मिलकर ग्राम समाज व पीडब्ल्यूडी की जगह का कई जगहों का पट्टा करा लिया था और दबंगों ने उस पर कब्जा भी कर लिया था । अब ठाकुर कृपाल सिंह पीडब्ल्यूडी की जगह पर कब्जा करके उक्त जगह पर अपनी जगह का निर्माण कर रहे हैं । जबकि गाटा संख्या 967 पर समस्त आवादी की भूमि है और वहां अपनी दुकानों का निर्माण कर लिया है । समस्त दुकानदारों व प्रधान पति मोहम्मद इशहाक ने पीडब्ल्यूडी की जगह को कब्जा मुक्त कराकर शौचालय निर्माण की मांग की है । प्रधान साबरी बेगम ने इस संबंध में विकास मंत्री सुरेश खन्ना को भी पत्र भेजकर शौचालय निर्माण की मांग की थी और मंत्री जी ने पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता को आदेश भी दिया था कि पीडब्ल्यूडी की जगह में शौचालय का निर्माण कराया जाए मगर दबंगों के आगे प्रशासन भी कमजोर नजर आ रहा है और इसी बात का फायदा उठाते हुए दबंगों ने अब तक पीडब्ल्यूडी की जगह में हो रहे निर्माण कार्य को नही रुकवाया है । फिलहाल इस निर्माणकार्य से समस्त दुकानदारों में रोष व्याप्त है ।
🖋 राजीव कुमार कुशवाहा पत्रकार बन्डा ( आपका साथ न्यूज़ ) 🖋
Comments