top of page
© Copyright

aks

*महिला के साथ दुष्कर्म कर उतारा मौत के घाट*


*पुलिस ने अभी तक नहीं किया मुकदमा दर्ज*


*संवाददाता बृजलाल कुमार कृष्णा शाहजहांपुर*


केंद्र की मोदी सरकार यूपी की योगी सरकार नारी सशक्तिकरण को लेकर बड़े-बड़े वादे कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ महिलाओं की स्थिति बदतर होती जा रही है।कहीं दिनदहाड़े किसी को जला दिया जाता है कहीं घर से ले जाकर दुष्कर्म करके मार दिया जाता है तो कहीं घर में ही मार दिया जाता है यह सिलसिला आखिर कब तक चलता रहेगा कब तक महिलाओं पर अत्याचार होते रहेंगे कब तक सब के सब आंखें मूंदे सोते रहेंगे ।

एक ताजा ही मामला लखीमपुर जिले के थाना पसगवां क्षेत्र के नयागांव जाट में एक महिला की लाश नग्न अवस्था में बरामद हुई पसगवां थाने की पुलिस मौके पर जाकर लाश को पीएम के लिए भेज दिया सुनने में आया है कि महिला के साथ दुष्कर्म हो कर उसकी हत्या कर दी गई महिला के पति का नाम महिपाल है महिला दलित समाज से है सुनने में आया भी आया है कि कुछ दिन पहले महिला के परिवार वालों का झगड़ा उन्हीं के गांव में रहने वाले जाट समाज के लोगों से हुआ था जिससे उसको जान से मारने की धमकी मिली थी धमकी मिलने के 2 दिन बाद यहां अंजाम हुआ है परिवार वालों ने अभी किसी के नामजद रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई है अज्ञात में मामला चल रहा है


Comments


bottom of page