बंडा / शाहजहांपुर
थाना बंडा में पुलिस के रहमों करम नियमों को ताक पर रखते हुयें खनन माफियाओं ने मिट्टी खनन का धन्धा जोरो से शुरू कर दिया है। बता दे कि थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं ने कुछ दिन पूर्व लेवलर मशीन से खनन का धन्धा शुरू किया था प्रशासन के शक्ती करने के कारण माफियाओं ने मशीनों को तो चलाना बंद कर दिया लेकिन फावड़े से मिट्टी खुदान जोरों पर है। इसके बाद खनन माफियाओं ने एस डी एम के यहाँ से 10 ट्राली की परमीशन जारी कराते हुयें खनन का काम धडल्ले से करना शुरू कर दिया ।लेकिन अब माफियाओं ने नगर में बिना परमीशन के मिट्टी खनन का धन्धा शुरू कर दिया है।खनन माफियाओं ने विकास खंड बंडा की ग्राम पंचायत पडरी किशनपुर व भूड़ा में 10.से 15 फुट गहरी गढ्ढे लगाकर खनन करना शुरू कर दिया है । फिलहाल पुलिस की मिलीभगत के चलते मिट्टी खुदान जोरों पर है ।
🖋 राजीव कुमार कुशवाहा पत्रकार बंडा ( आपका साथ न्यूज़ ) 🖋
コメント