सर्च अभियान के दौरान लखीमपुरखीरी जनपद में 2 गिरफ्तार
- aapkasaathhelplinefoundation
- Feb 3, 2019
- 1 min read
ऑपरेशन सर्च पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिनांक 02/03.02.19 की रात्रि सम्पूर्ण जनपद में चलाये गये सर्च अभियान के दौरान जनपद के समस्त थानों द्वारा चोरी, अवैध शराब, अवैध शस्त्र, महिला संबंधी अपराध, एस०सी०एस०टी०, वन अधिनियम, गंभीर उपहति आदि अभियोगों से संबंधित 02 वांछित अभियुक्तों व 12 वारंटियों सहित 14 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी।
Comments