top of page
© Copyright

उत्तर प्रदेश में पांच और छह फरवरी को पड़ सकते हैं ओले आज से बदला मौसम

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



लखनऊ : आज से मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। इस बजह से 5 और 6 फरवरी को तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उत्तराखंड, हरियाणा और राजस्थान से सटे इलाकों में मौसम का मिजाज अधिक गड़बड़ रहेगा। वहां के बड़े इलाके में ठीक ठाक बारिश के साथ कुछ क्षेत्रों में ओले भी पड़ सकते हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी छिटपुट बारिश संभव है।

जिन इलाकों में तेज हवा के साथ ओले पड़ेंगे वहां फसल को खासी क्षति हो सकती है। खासकर दलहन और तिलहन की फसलों को। इससे अरहर के फूल गिर जाएंगे। सरसों के फूल तो गिरेंगे ही पौधों के गिरने से उनके दाने मारे जाएंगे। बेमौसम की बारिश से सीजन की सब्जियों की फसल को भी क्षति पहुंचेगी। मौसम विभाग के अनुसार चार फरवरी को पश्चिमोत्तर भारत में सक्रिय होने वाला पश्चिमी विक्षोभ मौसम के इस बदलाव की वजह बनेगा। विक्षोभ के सक्रिय होने के पहले अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेलसियस की वृद्धि होगी।

10 views0 comments

Comments


bottom of page