गरीब-बंचित समाज के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पिछले ढाई सालों से जो शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए आंदोलन कर रहे थे जिसकी आक्रोश मार्च एक कड़ी थी । जिससे सरकार खासकर सीएम बिहार नीतीश कुमार जहां गरीब बंचित समाज के बच्चे स्कूलों में पढ़ते हैं उन्हें मौलिक अधिकार से बंचित लगातार पिछले 14 सालों से करते आ रहे हैं ताकि गरीब, बंचित समाज के बच्चे ठंग से पढ़ न सके । कोई भी नीतीश सरकार के नैतिक शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ आवाज न उठा सके इसलिए उपेंद्र कुशवाहा के आवाज़ को सदा के लिए खामोश करना चा रहे थे । वह तो गलिमत रही उनके निष्ठावान कार्यकर्ताओं का जो इस प्रशासनिक साजिश को समय रहते चेत गये और उपेंद्र कुशवाहा को चारो तरफ से घेरा बना अपने हिफाजत में रखा । हालांकि प्रशासन ने उन पर पानी की बौछार व इतना जबरदस्त लाठी चार्ज कर दिया जिसमें कार्यकर्ताओं के काफी तत्परता के बावजूद पिटाई से पुरी तरह रोक नहीं पाए और वे गंभीर रूप से घायल हो गए । जिनका पीएमसीएच के इमरजेंसी बार्ड में इलाज चल रहा है जहां स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है। इस प्रकरण की जांच कराने की मांग बिहार में उठने लगी है। आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन के अध्यक्ष बलराम सिंह कुशवाहा ने इस घटना की निंदा की और कहा यह मौलिक अधिकारों का हनन है। भारतीय संविधान के अनुसार सरकार की गलत नितियों का विरोध करने का अधिकार देश के हर नागरिक को है। आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन के संस्थापक/संरक्षक बालकदास कुशवाहा ने कहा हमारी संस्था इस हत्याचार के खिलाफ आवाज उठाएगी। और कहा की जब पूर्व केंद्रीय मंत्री पर इस तरह लाठी चार्ज किया जाता है तब आम व्यक्ति अपनी आवाज कैसे उठाता होगा यह चिंता का विषय है। आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन के सचिव देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा ने कहा हमारा एनजीओ गरीब दलित पिछड़ो की बात उठाता है गरीब दलित पिछड़ी जाति के लोगो पर लाठी चार्ज होता है सर्वण जाति के लोग एक फ़िल्म को लेकर आगज़नी पूरे देश में करते है उन पर लाठी चार्ज नही होता है। आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन के संरक्षक पीएस कुशवाहा ने कहा की कुशवाहा समाज के नेताओं पर ही लाठी चार्ज क्यों हर प्रदेश में धरना प्रदर्शन होते रहते है इसका यह मतलब नही की शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन करने बालो पर पुलिस बल प्रयोग करे। आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तेजकरण मौर्य ने कहा पूरे देश में हमारे समाज के नेताओं पर ही सरकारे जुल्म करती है।हम जुल्म कब तक सहे हमे अपनी आवाज एकता के साथ उठानी पड़ेगी हमारे समाज के नेताओं लाठी से पीटा जा रहा है। समाज के युवाओं को आगे आना होगा।
Comments