top of page
© Copyright

नीतीश तुम्हारी तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी कुशवाहा समाज इसका जबाव देगा।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के गुंडे बिहार पुलिस माननीय रालोसपा सुप्रीमो सामाजिक न्याय के मसीहा आदरणीय उपेंद्र कुशवाहा जी पर शिक्षा सुधार को लेकर पटना की सड़कों पर लाठी चार्ज कर दी। माननीय उपेंद्र कुशवाहा जी पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती है।

कुशवाहा समाज दिल्ली(रजि) पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री माननीय उपेंद्र कुशवाहा जी व उनके अनुयायियों पर किये गए लाठी चार्ज की घोर निंदा करता है और उनके जल्द स्वस्थ लाभ की कामना करता है।

उपेंद्र कुशवाहा पर लाठीचार्ज प्रशासन के द्वारा किया गया जो कि बहुत ही निंदनीय है अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज भारत रजि. घोर निंदा करती है उपेन्द्र जी जल्दी स्वस्थ हो यही ईश्वर से प्रार्थना करते है। अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि कुशवाहा और राष्ट्रीय आई टी प्रभारी राजू कुशवाहा उपेन्द्र कुशवाहा एव घायल कार्यकर्ताओं मिलने गए हॉस्पिटल पटना में गये।


पी सी कुशवाहा

महासचिव

कुशवाहा समाज दिल्ली

11 views0 comments

Comentários


bottom of page