कश्मीर के त्राल में सेना का प्रहार, 6 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
राजेन्द्र भगत
जम्मू और कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सुबह-सुबह मुठभेड़ हो गई. त्राल के अवंतीपोरा में चल रही इस मुठभेड़ में 6 आतंकी मारे गए हैं. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार सुबह, सुरक्षाबलों को अवंतीपोरा में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. जब सुरक्षाबलों ने इलाके पर कोर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (कासो) चलाया तो आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में 6 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. फिलहाल, किसी भी जवान के हताहत होने की खबर नहीं है.
बता दें, बीते हफ्ते पुलवामा में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने मोस्ट वॉन्टेड जहूर ठोकर समेत तीन आतंकी मार गिराए गए थे. इस एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों और स्थानीय लोगों में संघर्ष हो गया था, जिसमें सात स्थानीय लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल थे. इस दौरान एक जवान भी शहीद हो गया था. इस एनकाउंटर के बाद घाटी में माहौल तनाव पूर्ण हो गया था.
अब तक 250 से ज्यादा आतंकी ढेर
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने इस साल अब तक 250 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया है. पिछले साल यह आंकड़ा 213 था.
Comments