top of page
© Copyright

शासन सख्त प्रशासन मस्त करंट लगने से मरा बेजुबान जानवर(गाय)




*जरवलरोड-बहराइच*

जनपद बहराइच के जरवलरोड क्रासिंग चीनी मील के निकट एक गाय को करंट लगने से तड़पकर मौत हो गई।गन्दगी में कल रात से पड़ी गया का कोई पुरुषाहाल नहीं, पिन्टू मौर्या का कहना है कि इससे पहले भी करंट लगने से 1 सांड की मौत हो गई थी लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते जरवलरोड में इस तरह की दूसरी घटना है । एक तरफ शासन छुट्टा जानवरों (गाय व सांड )के प्रति सख्त है। फिर भी प्रशासन इस बेजुबान सांड (गाय)के प्रति ध्यान नहीं दे रहा है।अब इस बेजुबान की कौन सुने लोग तो देख कर बस मुह मोड़ कर चले जाते है।पिन्टू मौर्या ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस बेजुबान गाय के प्रति ध्यान दे कर उचित कार्रवाई करें।



Comments


bottom of page