top of page
© Copyright

श्याम मित्र मंडल कमेटी जलालाबाद की ओर से होने बाले मासिक कीर्तन का आयोजन

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation


जलालाबाद नगर कृष्ण पक्ष की ग्यारस(एकदशी) को श्याम मित्र मंडल कमेटी जलालाबाद की ओर से होने बाले मासिक कीर्तन का आयोजन वीकेस प्रेस बालो के आवास पर समपन्न हुआ जिसमें श्री खाटू श्याम का छप्पन भोग, फूलों का श्रृंगार,इत्र वर्षा एवं प्रसादी वितरण व भजनों की अनुपम भेंटे गाई गयी,

स्थानीय कलाकारों के साथ साथ बाबा के दरबार मे शाहजहांपुर से आई टी सीरीज कलाकार सुभी सरगम, कपिल बाबरा, सुभाष मस्ताना,सुधीर गुप्ता, सुनैना गुप्ता, शिवानी, शिप्रा साजन गुप्ता आदि ने बाबा के मधुर भजनों से समा बांध दिया,

इस दौरान भक्त भजनों पर जमकर झूमे व पुष्प वर्षा कर बाबा के जयकारे लगाए,


प्रत्येक मास की कृष्ण पक्ष ग्यारस(एकादशी) को श्याम मित्र मंडल द्वारा इस कीर्तन का आयोजन नगर में कराया जाता है,

अगला कीर्तन 02 मार्च नरसिंह भगवान मंदिर बारह पत्थर चौराहे पर होना सुनिश्चित हुआ है,

इस दौरान सैंकड़ो भक्तों ने कीर्तन में आनंद लिया,

कमेटी के सुधीर गुप्ता,आकाश गुप्ता,सौरभ कुशवाहा,पीयूष गुप्ता, संतोष सक्सेना,सुभाष मस्ताना,उदित कुशवाहा,साजन गुप्ता, सौरभ सक्सेना, राहुल गुप्ता, निखिल गुप्ता, विनोद गुप्ता, विनोद राठौर, मोनू गुप्ता, अतुल गुप्ता, रजनीश गुप्ता विनोद गुप्ता वीकेस गुप्ता, शुभम गुप्ता सुमित गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

5 views0 comments

Comments


bottom of page