top of page
© Copyright

गौवंश आश्रय स्थलो पर बाउण्ड्री वाल प्रकाश पानी एवं चारे की व्यवस्था के निर्देश जिलाधिकारी हरदोई

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



हरदोई -- जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में अस्थायी गौवंश आश्रय स्थलो से सम्बन्धित जनपद स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं वाली योजनाओं में अस्थायी गौवंश आश्रय स्थलो का निर्माण आता है। जनपद में 74 अस्थायी गौवंश आश्रय स्थलो का चिन्हांकन किया गया है जिस पर कार्य कराया जा रहा है। गौवंश आश्रय स्थलो का निर्माण समस्त विभागो की सहभागिता से किया जा रहा है। इसे शीघ्राअतिशीघ्र पूरा करते हुए संचालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि अभी तक जो गौवंश आश्रय स्थल संचालित किये जा चुके है, उनके अतिरिक्त प्रत्येक विकास खण्डों से 01 फरवरी 2019 तक कम से कम एक एक गौवंश आश्रय स्थलों का संचालन कराना सुनिश्चित किया जाये।

गौवंश आश्रय स्थलो पर बाउण्ड्री वाल, प्रकाश, पानी एवं चारे की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होने कहा कि इस पुण्य कार्य के लिए स्वयंसेवी संस्थाएं, जनप्रतिनिधि, सम्भ्रान्तजन एवं अन्य संस्थान इन गौशालाओं में स्थित गायों की सेवार्थ हेतु गोद ले सकते है। जिलाधिकारी ने कहा कि काजी हाउस संचालित किये जाये जिसका संचालन अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायते कराना सुनिश्चित करे। इस पर अधिशासी अधिकारी ने बताया कि अब तक काजी हाउसो में 364 पशुओं को रखा जा चुका है। जिनके खाने पीने एवं साफ सफाई की व्यवस्था करायी जा रही है।


रिपोर्ट राजपाल सिंह हरदोई

12 views0 comments

Comments


bottom of page