top of page
© Copyright

aks

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

खुद को हीरो बताने बाले फराज अली खान ने चिटफंड कंपनी के नाम से की करोड़ों की ठगी

पब्लिक की गाढ़ी कमाई का रौला दिखा क्षेत्र के नेताओं व बड़े लोगों से बनाये संबंध

उनके नाम का सहारा लेकर कई करोड़ इकठ्ठा करने के बाद मुम्बई भागा

फराज अली खान समेत कई के नाम चौक कोतवाली में हुआ मुकद्दमा दर्ज

शाहजहाँपुर(जलालाबाद)।चार साल में रकम दोगुना करने का झांसा देकर चिटफंड कंपनी ने करोड़ों रुपये समेटे और भुगतान की बारी आने पर कंपनी डायरेक्टर भाग निकला। कंपनी के भागने से निवेशकों में खलबली है। खून पसीने की कमाई डूबने से सदमे में आए निवेशकों ने चौक कोतवाली में पहुंचकर कंपनी और उसके कारिंदों पर कार्रवाई की मांग की। कंपनी की डायरेक्टर सहित छह लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी ।

कस्बे के मोहल्ला यूसुफजई निवासी फराज अली खान काफी समय से मुम्बई में रह रहा था।उसने वहां पर चिटफंड के नाम पर ठगी करने का फंडा सीखा और आ गया अपनी सरजवीं पर अपने ही लोगों के साथ ठगी करने।इसके लिए उसने पहले ही ताना बाना बन लिया था उसने क्षेत्र में आकर खुद को हीरो बताकर लोगों को विश्वास में लिया।इसके अलावा उसने क्षेत्र के बड़े उद्योगपतियों,नेताओ,पत्रकारों के साथ फोटो खिंचवा कर आम जनता को आकर्षित किया।जब क्षत्रीय लोगों के साथ संबंध अच्छे हुए तो उसने अगस्त 2012 में ड्रीमवेज लैंड डेवलपर्स लिमिटेड नाम से एक कंपनी खोली।जिसकी शाखाये उसने



शाहजहाँपुर,लखीमपुर,बरेली,हरदोई,बदायूं,गोला में अपने आफिस बनाये।

कंपनी के वाईलाज के अनुसार वह इस कंपनी के जरिये के

जमीन खरीद सकता था और उसकी बिक्री कर सकता था ।लेकिन यह वह दौर था जब रामेल नामक कंपनी पब्लिक का करोड़ो रूपये इन्वेस्ट करवा रही थी ।उसने भी इस कंपनी के नाम से साउथ सिटी में अपना आफिस बनाया और रामेल कंपनी के एजेंटों को इकठ्ठा किया।एजेंटों ने देखा कि यह बंदा लोकल का है इसलिए उस पर भरोसा कर लिया।

लोगों का भरोसा जीतते हुए उसने पाँच साल में दो गुना करने के नाम पर लोगों से इन्वेस्ट करवाना शुरू कर दिया।इस काम के लिए एजेंट्स की पूरी फौज इकठ्ठी की, जो लोगों को झांसा देकर रकम इकट्ठा करती थी।

इसके साथ ही उसने अपने एजेंटो को भरोसे में लेने के लिए खुद की सी ग्रेड फिल्में और वीडियो सांग बनाई क्योकि उसको दिखाना था कि वह यह रुपया फिल्मों में इन्वेस्ट कर रहा है।इसके अलावा उसने एजेंटों का भरोसा जीतने के लिए जलालाबाद तहसील में अतरी निजामपुर और नगला दमन गॉव में जमीन भी खरीदी।

इसी बीच कुछ निवेशकों को पांच साल पूरे होने को आये तो उनलोगों ने अपने रुपये वापस लेने के लिए कहना शुरू किया तो वह मई 2018 में जिला छोड़कर मुम्बई भाग गया ।कंपनी के एजेंटों ने कंपनी डायरेक्टर फराज अली खान,शबनूर अली खान समेत छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकद्दमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

3 views0 comments

Comentários


bottom of page