तहसील गोला के आसपास तथाकथित व बगैर जी.एस.टी.के रजिस्ट्रेशन कराए ही प्रापर्टी डीलर कृषि योग्य भूमि को खरीद कर आवासीय प्लाटिंग करने व बिक्री कर करोड़ों रुपयों की टैक्स की चोरी कर रहे है पर जिम्मेदार अधिकारी सब कुछ जानने के बाद भी अंजान बने हुए है,जब कि तमाम प्रापर्टी क्रय और विक्रय हो चुकी है।
तहसील के राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते प्रापर्टी डीलर वालों के हौसले बुलंद है और बेखौफ होकर मनमानी कर रहे है इनके खिलाफ की जाने वाली शिकायत नक्कारखाने की तूती बनकर रह जाती है, तमाम जमीन जो कि ग्राम समाज की आज भी राजस्व के अभिलेखों में दर्ज हैजिनको प्रापटी डीलरों ने बिक्री कर दिया है और उनपर आवास बन चुके है ?इनसे कौन खाली कराने की जहमत मोल लेगा ?सरकारी भूमि पर प्लाट कर बिक्री का काम जारी है?
गोलागोकरनाथ(खीरी) तहसील गोला के समीप चारों तरफ ग्राम पंचायत गोला बाहर व ग्राम पंचायत कोरैया राजस्व ग्राम है जिनमें राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते बगैर जी .एस.टी.का रजिस्ट्रेशन कराए ही प्रापर्टी डीलर काम जोरशोर से जारी है।करोड़ों की भूमि की खरीद फरोख्त करने का सिलसिला जारी है।जिसमें निम्मनलिखित मानकों को नजरअंदाज कर भूमाफिया उत्तर प्रदेश सरकार को चूना लगा रहे है।
1- तहसील के चारो तरफ भूमाफियों का बोलबाला है वह बगैर जी.एस.टी. के रजिस्ट्रेशन कराए ही प्रापर्टी डीलर बनकर जमीनों की खरीद फरोख्त का काम कर रहे है?
2- कृषि भूमि को बगैर अकृषिक श्रेणी में बदलाव कराए ही आवासीय प्लाटिंग कर प्लाट बेचने का व्यापार कर राजस्व अधिनियमों का खुलेआम उलंघन कर रहे है इनपर राजस्व अधिकारी धृतराष्ट्र बने हुए है?
3- ग्राम पंचायत व सरकारी भूमि की बिक्री खुलेआम जारी है अगर शिकायत होती है तो वह नक्कारखाने की तूती बनकर रह जाती है?जिसका उदाहरण की तहसील के सामने व आसपास कभी हराभरा चारागाह व खलिहान था पर आज अधिकांश भू भाग पर आवास बन चुके है कुछ जमीन खाली है वह भी एक प्रापर्टी डीलर ने खरीद लिया है और जानकारी होने पर अपर आयुक्त लखनऊ के न्यायालय में मामला गया था वहां पर भी आर्थिक बल पर फतह हासिल कर ली है अब मामला फाइलों में कैद है और मौकापाकर प्रापटी डीलर प्लाटिंग करने का तानाबाना बुन रहा है?
4- ग्राम पंचायत की आरक्षित भूमि की बांकेगंज मार्ग पर निकट भगवान सिंह ईट उधोग के आगे व गोलाबाहर के ग्राम कोंधवा में बिक्री हो चुकी है जिनपर आवास भी बन चुके है इनपर कौन करेगा कार्रवाई और कैसे खाली होगी भूमि?
5- गोला -कोंधवा मार्ग पर कृषि भूमि गाटा संख्या 240व241 जो की कृषि भूमि थी और यह भूमि पर बतौर कागजात मालिक प्रेमचंद पु०दुर्गा प्रसाद है पर इसका असली मालिक जकील अहमद जो प्रापर्टी डीलर है उसने इस भूमि को बिना अकृषिक घोषित कराए ही प्लाटिंग कर बिक्री करना चालू कर दिया है इसने लाखों व करोड़ों की टैक्स चोरी की है और जी.एस.टी.का रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराया है इसकी शिकायत भी जिलाधिकारी खीरी के यहां दर्ज है और तहसील गोला में कार्रवाई के लिए लंबित है यही नहीं आनलाइन भी शिकायत दर्ज है,उ.प्र. के जनसुनवाई पर भी दर्ज है पर कार्रवाई शून्य है ? इसी क्रम में भगवान सिह ईट उधोग के सामने व उसके आगे तथा कोरैया के सामने तमाम प्रापर्टी डीलर सक्रिय है और बगैर जी.एस.टी. के रजिस्ट्रेशन कराए व कृषि भूमि को बिना अकृषिक घोषित कराए ही प्लाटिंग करने का व्यवसाय कर रहे है?जिसमें कृषि भूमि का आकार कम हो रहा है वहीं राजस्व की चोरी व आयकर तथा बिक्री कर की करोणों की चोरी कर सरकार को चूना लगाया जा रहा है। आवश्यकता इस बात की है कि उ.प्र. सरकार के जिम्मेदार अधिकारी इस गंम्भीर मामले पर गंभीरता के साथ कार्रवाई करने का साहस जुटाए और तत्काल कृषि भूमि को बचाने व बगैर जी.एस.टी. का रजिस्ट्रेशन कराए ही प्रापर्टी डीलर का अवैध व्यवसाय करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कराने तथा दोषी राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई हो ताकि सरकारी टैक्स की चोरी पर लगाम लगे और कृषि भूमि के घटते आकर पर विराम लग सके।
होतीलाल रसतोगी वरिष्ठ पत्रकार गोलागोकरन नाथ जनपद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश मो०9415147833
Comments