top of page
© Copyright

सपा विधायक के नेतृत्व में समाजवादियों ने भाजपा अध्यक्ष व मुख्यमंत्री का किया बिरोध

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



सपा विधायक हाजी इरफान सोलंकी के नेतृत्व में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विरोध किया गया।समाजवादियों ने बिरोध करते हुए वापस जाओं के नारे लगाये।यह विरोध गंगा पुल पर किया गया। यहां लोकल इंटेलिजेंस यूनिट की बडी लापरवाही सामने आयी। विधायक इरफान सोलंकी के नेतृत्व में गंगापुल मार्ग पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया, काले झण्डे व गुब्बारे दिखाये गये। सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने अपने हाथों पर काली पट्टियां बांध रखी थी,सभी कानपुर में बढ रहे अपराध और भूमाफियाओं को लेकर विरोध जाता रहे थे।

इस दौरान ऐसीएम तृतीय के.के अवस्थी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और विधायक को समझाने की कोशिश की। विधायक अपने निवास जाजमऊ अपने साथियों के साथ लौट आये लेकिन उनके निवास के बाहर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात रहा वहीं ऐसीएम भी मौजूद रहे। इस दौरान विधायक इरफान ने उन्हे अमित शाह व मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा तथा कहा कि भाजपा सरकार में देश की जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है। प्रदेश की काननू व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। पूर्व सरकार द्वारा चलाई गयी यूपी 100 पूरी तरह ठप्प कर दी गयी है, जिसके कारण अपराध बढता जा रहा है।साथ ही कहा कि नगर का टेनरी उधोग बंद करवाकर लाखों लोगों को बेरोजगार कर दिया गया है जिसका वह सभी विरोध करते है सभी ने समस्याओं के तत्काल निराकरण की मांग की। इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष संयज सिंह, सरताज अहमद, पूर्व नगर अध्यक्ष फजल महमूद, मो0 फारूख खां, आरषद खान, अजय शुक्ला, महमूद अख्तर, एहसान खान, खानू खान, पप्पू मिर्जा, मालू गुप्ता, शीमम आजाद बंटी सेंगर आदि मौजूद रहे।

7 views0 comments

Comments


bottom of page