top of page
© Copyright

अमेठी पुलिस ने किया सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा,वादी की पत्नी ही निकली साजिश कर्ता

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation




अमेठी (जायस) अमेठी प्रभारी पुलिस अधीक्षक बी सी दुबे द्वारा अपराध नियंत्रण के साथ ही प्रतिदिन कोई न कोई खुलासे किये जा रहे है उसी क्रम में आज थाना जायस में 4 नवंबर को हुये हत्याकाण्ड में अमेठी प्रभारी पुलिस अधीक्षक बी सी दुबे द्वारा ख़ुलासा किया गया, कहते है प्यार और वासना लाख कोशिशों के बाद भी खत्म नही होती जैसा कि अमेठी जनपद के थाना जायस के मो0 अकमल में देखने को मिला।वादी श्री मुन्ने पुत्र स्व०मो०अख्तर नि०मोहल्ला शेखाना कस्बा व थाना जायस जनपद अमेठी द्वारा थाना जायस में दिनांक 04.11.18 को दी गई तहरीर पर अपने भाई मो० अकमल की हत्या के सम्बन्ध में मु०अ०स० 243/18 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था | जिसके शीघ्र खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री अनुराग आर्य व अपर पुलिस अधीक्षक श्री बी०सी०दूबे द्वारा क्षेत्राधिकारी तिलोई व थानाध्यक्ष जायस को कड़े निर्देश निर्गत किये गये थे | जिस क्रम में दिनांक 29.01.2019 को रविन्द्र सिंह थानाध्यक्ष जायस द्वारा वादी की पत्नी श्रीमती समा बानो पत्नी मुन्ने नि० शेखाना कस्बा जायस से थाना जायस पर संदेह होने पर पूछताछ की गयी तो बताया कि मेरे और मेरे प्रेमी मारूफ के बीच करीब 3-4 साल से सम्बन्ध है | मेरे जेठ मो० अकमल अक्सर मुझे मेरे पति से पिटवाया करते थे | बदनामी के डर से मेरे और मारूफ द्वारा मो० अकमल की हत्या की योजना बनाई गयी | दिनांक 03.11.18 की रात करीब 11 बजे मारूफ के द्वारा फ़ोन करने पर घर का दरवाजा खोलकर मै अपने पति के कमरे में चली गयी | थोड़ी देर बाद मारूफ ने मुझे फ़ोन कर बताया कि मारूफ व उसके दोस्त नाजिम ने मिलकर अकमल का रस्सी से गला घोंट कर मार डाला | समा बानो द्वारा हत्या का षडयंत्र व जुर्म क़ुबूल करने पर समय करीब 12:50 बजे म०का० शालिनी द्वारा गिरफ्तार किया गया | अभियुक्ता की निशानदेही पर अभियुक्ता के घर से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फ़ोन व रस्सी बरामद हुई, व अभियुक्त मारूफ व नाजिम को मारूफ के घर से समय करीब 02:15 बजे अपराह्न गिरफ्तार किया गया तथा तलाशी से मारूफ के पास से घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोबाइल फ़ोन व नाजिम की तलाशी से घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोबाइल फ़ोन बरामद हुआ | मु०अ०स० 243/18 धारा 302,120B दर्ज कर जेल भेज दिया गया है |


सन्त प्रसाद मौर्य अमेठी

16 views0 comments

Comments


bottom of page