top of page
© Copyright

सॉल्वर गिरोह के सरगना मेरठ निवासी मनीष राणा को बंदी बनाया।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation


लखनऊ : आरक्षी भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन भी इसमें सेंध लगाने की कोशिश कर रहे 29 लोग गिरफ्तार किए गए। इनमें एसटीएफ ने तीन लोगों को मुजफ्फरनगर में सॉल्वर गिरोह के सरगना के साथ पकड़ा है। विभिन्न जिलों की पुलिस ने 26 गिरफ्तारियां की। दो दिनों तक चली इस परीक्षा में 54 लोग बंदी बनाए जा चुके हैं।

एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि परीक्षा को लेकर पहले से ही सतर्कता बरती जा रही थी। एक दिन पहले हुई गिरफ्तारियों से भी इनपुट मिले थे। सोमवार सुबह एसटीएफ मेरठ यूनिट ने एक सूचना के आधार पर मुजफ्फरनगर स्थित गुरुराम राय पब्लिक स्कूल के करीब सॉल्वर गिरोह के सरगना मेरठ निवासी मनीष राणा को बंदी बनाया। वह अपने साथ दो सॉल्वर लेकर कार से पहुंचा था। सॉल्वर के नाम सोहनवीर और दीपक राठी हैं। पूछताछ में मनीष राणा ने बताया कि उसके साथ इस काम में खतौली निवासी प्रॉपर्टी डीलर इरशाद भी शामिल है जो किसी वजह से उनके साथ नहीं आ सका। मनीष ने स्वीकार किया कि सोहनवीर उर्फ सोनू, दीपक व इरशाद उसके लिए सॉल्वर का काम करते हैं। वे कई परीक्षाओं में असली अभ्यर्थी की जगह बैठकर परीक्षा दे चुके हैं। सोमवार को दूसरी पाली में सोहनवीर को शमीर आलम की जगह पर मेरठ के राम सहाय इंटर कॉलेज में और दीपक राठी को राहुल नामक अभ्यर्थी की जगह सहारनपुर में परीक्षा देनी थी पूछताछ में आरोपित मनीष ने बताया कि वह अभ्यर्थियों के स्थान पर सॉल्वर बैठाता है। उसके कई जिलों में नेटवर्क है। एक सॉल्वर बैठाने के लिए वह हर अभ्यर्थी से दो लाख लेता है।

7 views0 comments

Comments


bottom of page