नई दिल्ली : रिलायंस जियो ने जियोफोन पर रेल टिकट की बुकिंग, रद करने और पीएनआर की जानकारी हासिल करने के लिए एप लांच किया है। यह पहला मौका है जब किसी फीचर फोन पर ग्राहकों को इस प्रकार की सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं।
कंपनी के मुताबिक जियो रेल एप सेवा अभी केवल जियोफोन और जियो फोन-2 ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। रेल टिकट बुक कराने के लिए ग्राहक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या ई-वॉलेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस एप के जरिए ग्राहक तत्काल बुकिंग भी करा सकेंगे। जियोफोन के जिन ग्राहकों के पास आइआरसीटीसी की लॉगिन आइडी नहीं है, वे जियो रेल एप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Comments