अशर्फी पाठक
गजाधरपुर (बहराइच) कैसरगंज थानान्तर्गत ग्राम पंचायत गोडहिया नम्बर तीन के मजरे गोसाईन पुरवा मे खेत से बोरिंग ठीक करने गढ्ढे में उतरे दो व्यक्तियो के ऊपर अचानक मिट्टी गिर गयी जिसकी वजह से एक कि दबकर मौत हो गई दूसरा व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए। ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को तो कड़ी मशक्कत के बाद मिट्टी खोद कर निकाल लिया लेकिन एक की दबकर मौत हो गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैसरगंज थानान्तर्गत ग्राम पंचायत गोडहिया नम्बर तीन के मजरे गोसाईन पुरवा मे धनीराम पुत्र रामसरन उम्र लगभग 38 वर्ष निवासी रामचन्द्र प्रधान पुरवा व अखिलेश पुत्र मंगरे उम्र लगभग 16 वर्ष निवासी लाल जीत पुरवा गोदहिया नम्बर तीन अपने खेत की बोरिंग को खोद रहे थे। लगभग आठ दस फुट की खुदाई करके वह बोरिंग के पिंचर पाइप को जोड़ने की कोशिश कर रहे थे कि अचानक उन दोनों के ऊपर खुदाई की गयी मिट्टी गिर गयी जिसके नीचे वह दोनों दब गये।ग्रामीणों को जब उसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने अखिलेश को निकाल लिया है लेकिन धनीराम को जबतक निकालते तबतक दबकर मौत हो गई मौके पर पहुँची जेसीबी उसे निकालने की कड़ी मशक्कत कर डेडबॉडी बाहर निकाली जा सकी इस मौके पर एसओ कैसरगंज दलबल के साथ मौजूद रहे।
Comments