top of page
© Copyright

न राशन न राशन कार्ड चाहिए गाँवो का अस्तित्व बचाने के लिए नदी पर बांध चाहिए।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



अशर्फी पाठक


*मंझारा तौकली 11सौ रेती के कटान पीड़तों ने घाघरा नदी के किनारे पूजा पाठ करके सीमेंट बोरियो से बनाई ठोकर सरकार को संदेश देने का किया प्रयास*


संसू गजाधरपुर बहराइच फखरपुर ब्लॉक के मंझारा तौकली के ग्यारह सौ रेती में ग्रामीणों ने घाघरा नदी किनारे पूजा पाठ कर घाघरा मैया को मनाने की कोशिश की और कहा हम सब का अस्तित्व अब आप ही बचा सकती है सरकार की अनदेखी और आप की कटान से हम सब पीड़ित है तद्पश्चात ग्रामीणों ने सीमेंट की बोरियो में ईंट पथ्थर भरकर ठोकर बनाने की न्यू डाली इस मौके पर ग्रामीण कृष्ण मुरारी अशोक कुमार सुरेस निषाद ने कहा हमे राशन कार्ड आधार कार्ड पहचन पत्र समेत कोई भी अन्य ऐसी सरकारी सहायता नहीं चाहिए हमें नदी के किनारे पर ठोकर चाहिए जिससे हम लोग सुरक्षित अपना जीवन यापन कर सकें कई गांवों का अस्तित्व समाप्त होचुका है सासन प्रसासन से गुहार लगा चुके हैं हम लोगों का दर्द कोई समझने वाला नहीं है ग्रमीण गोपी चन्द ने बताया की जिनकी जमीन घर नदी में समा गये कई परिवार ऐसे भी हैं जो यहाँ से पलायन कर गये और जो बचे हैं वो भी मजबूर हो गये है क्या करें क्या न करें कुछ समझ में नहीं आता है इस लिये सभी ग्राम वासी आज नदी किनारे पहुंच कर पूजा पाठ कर ठोकर बनाने का प्रयास किया।

अनिल जोखन साधु भोला गोपी चंद मुरारी अवधेश बेचन के साथ गांवों की तमाम महिलायें भी शामिल रही।



7 views0 comments

Comments


bottom of page