top of page
© Copyright

लखीमपुर खीरी नही रहे भाजपा के दिग्गज नेता राजा ब्रजराज सिंह

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



*भाजपा को अपूर्णीय क्षति*


*कल 1.0 बजे अपराह्न " झंडी राज" में दाहसंस्कार*



*लखीमपुर खीरी* के *झंडी राज* के *राजा ब्रजराज सिंह* का आज दिनांक 28 जनवरी को अपराह्न लगभग 1.30 बजे पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान स्वर्गवास हो गया । वे लगभग 78 वर्ष के थे तथा लीवर की बिमारी से पीड़ित थे। श्री सिंह लखीमपुर की श्रीनगर विधानसभा सीट से दो बार सन 1974 व 1977 में विधायक रहे । राजा साहब जनसंघ के समय से पार्टी मे मजबूत पकड़ रखते थे व तराई क्षेत्र में भाजपा को मजबूत करने में एक बडा़ योगदान दिया था। उन्होंने अटल जी के साथ कार्य किया तथा उनके साथ कई जेल यात्रा भी की। श्री ब्रजराज सिंह कई सामाजिक व शिक्षण संस्थान के साथ सक्रियता से जुड़े रहे । लखनऊ के (BIA) कैसरबाग बारादरी के महासचिव रहे, काल्विन कालेज लखनऊ व वाइडी कालेज की प्रबंध समिति के कई बार सदस्य, पी.के इंटर कालेज लखीमपुर व राज दिग्विजय मा. विद्यालय झंडी राज के अध्यक्ष पद पर थे । निघासन में क्षेत्रवासियों व किसानो के लिये उन्होंने कई बार जन आंदोलन भी किया था । 90 के अंतिम दशक में बिलरायां चीनी मिल जो कि एक बार पेराई सत्र के दौरान बीच में बंद हो गई थी व लोगो का तमाम गन्ना खड़ा था उसे संघर्ष करके चलवाया व क्षेत्रवासियों का गन्ना निकलवारा जिस कारण वे किसानों में भी काफी लोकप्रिय रहे ।

निंघासन सहित पूरे जिले मे उनसे जुडे़ लोगो मे शोक की लहर है । कल उनका पार्थिव शरीर उनके गाँव झंडी राज लखनऊ स्थित आवास से लाया जायेगा तथा उनके पैतृक गाँव *"झंडी राज"* में 1.0 बजे अपराह्न अंतिम संस्कार होगा।

6 views0 comments

Comments


bottom of page