top of page
© Copyright

थानाध्यक्ष कैसरगंज ने दल बल के साथ पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लिया।



जमीन में दबकर युवक की मौत थाना क्षेत्र कैसरगंज के ग्राम पंचायतgo no 3 के मजरा राम चंद्र प्रधान पुरवा मैं प्रातः धनीराम पुत्र रामचरण उम्र 35 वर्ष की जमीन में दबकर मौत हो गयी प्राप्त जानकारी के अनुसार धनीराम अपने साथी अखिलेश कुमार पुत्र मंगरे के साथ अपने खेत में पंपिंग सेट वाली बोरिंग अपने खेत में लीकेज होने के कारण सही करने के लिए अपने साथी के साथ अपने खेत में गया था कि सुबह से उस लीकेज स्थान को ढूंढने के लिए खोज रहा था लगभग 10 फीट गहरा खोदने के बाद उस स्थान पर पहुंचा इतने में मिट्टी का करार उसके सिर पर आकर गिर गया और उसी के नीचे उसकी दबकर मौत हो गई जबकि उसका दूसरा साथी अखिलेश घायल हो गया घंटों मशक्कत के बाद लाश को किसी तरह निकाला गया जब तक कि उसके उसमें दबकर मौत हो गई घटना की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष कैसरगंज दल बल के साथ पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में ले लिया तथा विधिक कार्रवाई शुरू कर दी

Commentaires


bottom of page