top of page
© Copyright

aks

_*भाकियू अपडेट*_ -----------------------------------------

_भाकियू लोकतान्त्रिक के द्वारा चलाए जा रहे थाना घेरो आंदोलन का जनपद सीतापुर में कोतवाली मिश्रिख पर प्रदर्शन कर एसडीएम व कोतवाल मिश्रिख को संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा गया।

*कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला श्यामू* ने कहा कि अगर दिए गए ज्ञापनों पर समय से सुनवाही न हुई तो जिले के आला अधिकारियों को घेरा जाएगा वहीं एक सप्ताह के अंदर सक्षम अधिकारी प्रतिनिधि मंडल को बुलाकर यह अवगत कराएं कि किन किन बिंदुओं का निस्तारण किया है अभी तक जनपद सीतापुर के तीन थानों पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया है गन्ना को छोड़ हर जगह के बिंदु अलग है इस मौके पर जिलाध्यक्ष सीतापुर श्याम मिश्रा, ब्लाक अध्यक्ष मिश्रिख रविकांत मिश्रा, ब्लाक अध्यक्ष पिसावां हरिहर मास्टर, ब्लाक उपाध्यक्ष मिश्रिख भूपेंद्र सिंह, तहसील अध्यक्ष मोहम्मदी मोहन तिवारी, ब्लाक अध्यक्ष महिला मोर्चा पिसावां संगीता रावत समेत कई जनपद के पदाधिकारी आदि किसान नेता व किसान मौजूद रहे।


Comments


bottom of page