top of page
© Copyright

थुलेंडी में ईदगाह किर्केट क्लब का उद्धघाटन मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान थुलेंडी राजू रायनी ने किया।




बछरावां क्षेत्र के ग्राम सभा थुलेंडी में ईदगाह किर्केट क्लब टूनामेंट का उद्धघाटन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान थुलेंडी राजू रायनी, जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा, टीम कोच राजू पाठक, ने फीता काटकर किया

हाल ही में होइ एक घटना जिसमे रवि कुरेशी संदीप गुप्ता की घटना में मौत हो गयी जिसके लिए सभी ने 2 मिनट का मौन रखा गया।



पहला मैच पिछली बार फाइनल विजेता टीम रायबरेली बनाम महाराजगंज के बीच खेला गया। कार्यक्रम का संचालन कमेटी अध्यक्ष आसिफ खान ने किया। इस मौके पर सपा छात्रसभा अध्यक्ष गोलू रायनी पसमांदा महाज जिलाध्यक्ष मुस्ताक रायनी आफताब अंसारी सादाब अंसारी कमेटी के सदस्य मिथलेश आकाश सरोज लाला रायनी फहीम सहित हजारो की सख्या में लोग उपस्थित रहे।

Comments


bottom of page