top of page
© Copyright

जिला अस्पताल इटावा (महिला) के सीएमएस अशोक जाटव ने नही दिया देश के तिरंगे को सम्मान




जिला अस्पताल (महिला) इटावा के सीएमएस अशोक जाटव वैसे तो आये दिन किसी न किसी विवाद में घिरे रहते है लेकिन गणतंत्र दिवस के दिन भारत सरकार और जिला अधिकारी के आदेशों का पालन न करते हुए सीधे अपने देश के सम्मान को चुनौती दी है।



सरकारी आदेशानुसार सभी सरकारी कार्यालय परिसर की सजावट के साथ झंडारोहण होना चाहिए लेकिन महिला सी एम एस अशोक जाटव ने अपने महिला अस्पताल के नए बने हुए 100 शैय्या अस्पताल में न ही किसी तरह की सजावट की न ही झंडारोहण किया। आर न ही पुराने अस्पताल में किसी तरह की सजावट और झंडारोहण न करके अपने देश कब आदेश और सम्मान को चुनौती दे डाली।

Comments


bottom of page