शाहजहाँपुर मदनापुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नयागांव महसूलपुर प्रथम में 26 जनवरी पर 70 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यालयों में ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति कार्यक्रम सराहनीय रहा। वहीं प्रभात फेरी निकाल नगर में भ्रमण कर देश भक्ति के प्रति लोगों को आगाह किया।
विद्यालयों में झंडारोहण के पश्चात बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण, कविताएं, चुटकुले, नाटक, गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान विद्यालय में छात्रों संग अभिभावक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की समाप्ति पर बच्चों के बीच में मिष्ठान का वितरण किया गया।
प्रा0वि0नयागांव महसूलपुर प्रथम के सहायक अध्यापक ब्रजनन्दन सिहं कुशवाहा , सहायक अध्यापक धीरेन्द्र कुमार , सहायक अध्यापिका कमलेश्वरी देवी प्रधान मुनीशचन्द्र व अशोक कुमार सिहं ,कश्मीर सिहं रामकुमार वर्मा राकेश सिहं रामबीर सिहं रमेश चन्द्र
जितेन्द्र बाबू अनूप कुमार मनोज कुमार प्रमोद कुमार आदि लोग एव ग्रामवासी मौजूद रहे।
Comments