अमेठी (बहादुरपुर) क्षेत्र के सभी स्कूलों, कालेजों में 26 जनवरी को देश का 70 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यालयों में ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति कार्यक्रम सराहनीय रहा। वहीं प्रभात फेरी निकाल नगर में भ्रमण कर देश भक्ति के प्रति लोगों को आगाह किया। विद्यालयों में झंडारोहण के पश्चात बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण, कविताएं, चुटकुले, नाटक, गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान विद्यालय में छात्रों संग अभिभावक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की समाप्ति पर बच्चों के बीच में मिष्ठान का वितरण किया गया।
उड़वा के पं० दीन दयाल उपाध्याय राजकीय माडल इण्टर कालेज में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य पप्पू सरोज जी ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद बच्चों ने तिरंगे को सलामी देते हुए मार्च पास्ट किया। विद्यालय के प्रधानाचार्यने कहा कि यह आजादी महापुरूषों के जुझारू संघर्ष का परिणाम है। अध्यापक हरिशंकर ने कहा कि सतत जागरूकता ही स्वतंत्रता की वास्तविक कीमत है।
अंत में प्रधानाचार्य पप्पू सरोज ने कहा आज की युवा पीढ़ी को अपने अधिकार एवं कर्तव्यों का पाठ पढाते हुए कहा कि हमें राष्ट्र की संपत्ति को स्वयं का समझकर सुरक्षा करनी चाहिए। गीत के माध्यम से बच्चों ने उपस्थित सभी लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया।
श्री राम सनातन धर्म बाल विद्या मंदिर स्कूल में प्रधानाचार्या गीता मौर्य ने ध्वजारोहण किया। प्रधानाचार्य द्वारा महापुरुषों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्रों पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया। स्कूल के प्रांगण में गणतंत्र दिवस धूमधाम व हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया। इस अवसर पर देश में अमन व शांति के लिए सर्व धर्म प्रार्थना की गयी । स्कूल प्रबंधक अवधेश कुमार मौर्य ने राष्ट्र ध्वज फहराया बच्चों ने राष्ट्रगान गा कर व परेड करके राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा देश क एकता व अखंडता, आपसी सौहार्द, सैनिकों की शौर्य गाथाएं व विभिन्न सामाजिक समस्याओं की झलक नृत्य, समूह गान, लघु नाटिका, नुक्कङ नाटक के माध्यम से प्रस्तुत की गयी।
Comments