top of page
© Copyright

आवारा पशुओं के तांडव से किसान बेहाल की आवारा पशुओं को पकड़वाने की मांग



संवाददाता ब्रजलाल कुमार कृष्णा



पुवायां/शाहजहांपुर- शाहजहांपुर जिले के पुवायां तहसील के ग्राम पंचायत कैथ भगौतीपुर में आवारा पशुओं के आतंक से परेशान किसानों ने उपजिलाधिकारी से शिकायत की और कहा कि गांव में सैकड़ों की संख्या में आवारा पशु खुलेआम घूम रहे हैं और फसलों को बर्बाद कर रहे हैं फसल बर्बाद होने के कारण किसान भुखमरी की कगार पर है ओर कई किसानों को पशुओं ने मारकर घायल कर दिया है। जिनका इलाज भी चल रहा है। और उसी तरफ फसल पकने को तैयार लेकिन आवारा जानवर फसल को जड़ से नष्ट करने पर तुले हैं। और किसानों का कहना है कि वह फसल में जो लागत लगाते हैं उसका भी वाजिब मूल्य भी उन्हें नहीं मिल पा रहा है। और फसल में जो लागत लगाते हैं वह कर्ज़ लेकर चुकाते हैं अगर समय रहते आवारा पशु को नहीं पकड़ा गया तो विवस होकर आत्महत्या करने को मजबूर होंगे। जब फसल ही नहीं बचेगी तो वह कर्ज कहां से चुकाएंगे वहीं किसानो ने कहा कि समय से किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सभी किसान आंदोलन करने को बाध्य होंगे। प्रार्थना पत्र देने के दौरान शिवाजी पांडे, दीपू, अमरीक, अंबरीश,दलजीत, जज सिंह, गुरमीत सिंह, सरजीत,बलविंदर सिंह, शेर सिंह, राजकुमार, बनवारी,अवतार सिंह, अनिरुद्ध, साहब सिंह, हरजिन्दर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Comments


bottom of page