top of page
© Copyright

aks

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

**फिर एक मानव बना वाघ के मुंह का निवाला**

बंडा(शाहजहांपुर)थाना क्षेत्र के गांव वरीवरा निवासी उदयराज सिंह नवदिया बंकी पश्चिमी जंगल में खर घास को काटने के लियें कल19 दिसम्बर 18 की सुबह गये हुयें थें।



देर शाम तक घर बापस ना आने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की ।रात्रि में तलाशना परिजनो के लियें एक संकट घडी थी फिर भी परिजन हिम्मत नही हारें और तलाश जारी रखी सुबह करीब 4:30 बजे नवदिया पश्चिमी बंकी वीट वरीवरा जंगल में उदयराज के शव को दूर से देखा पास जाने की हिम्मत नही जुटा सके ।क्योंकि शव के पास में वाघ वैठा हुआ था जिसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों को एकत्र कर सुबह करीब 7 बजे ढोल नगाडा व आग जलाकर शेर को भगाया।उसके बाद शव के पास जाकर देखा तो उसके जग्घो से दोनो पैंर व दोनो हाथ वाघ ने खा लियें थे।सूचना पाकर मौके पर फारेस्ट गार्ड सत्यपाल व पुलिस पहुंची और शव का पंच नामा भरके पीएम के लिये भिजवाया।उसके बाद रेंजर व डीएफओ जंगल मे पहुंचे और ग्रामीणों से जंगल मे ना जाने की अपील की।उधर फारेस्ट गार्ड सत्यपाल ने उदयराज के परिजनों को सहयोग राशि दी।


🖋 राजीव कुमार कुशवाहा पत्रकार बन्डा 🖋

5 views0 comments

Comentarios


bottom of page