शाहजहाँपुर जलालाबाद मुखबिर की सूचना पर एसडीएम विजय शर्मा ने ग्राम डोलापुर के कोटेदार चुन्नीलाल के कर्मचारी सर्वेश कुमार को 14 कट्टे गेहूं कालाबाजारी करते रंगे हाथो पकड़ा ।
गाव पहुचे एसडीएम विजय शर्मा पूर्ति निरीक्षक पवन कुमार सुधाकर ने जांच पड़ताल कर स्टॉक रजिस्टर के अलावा गल्ला गोदाम व् बितरण रजिस्टर चेक किये सर्वेश के घर जाकर जांच पड़ताल की राशनकार्ड धारको के वयांन दर्ज किये घर में स्कूल का राशन व् चाबल मिला एसडीएम विजय शर्मा ने बताया की कोटेदार के बिरुद्ध 3/7 कार्यबाही की संस्तुति रिपोर्ट डीएम कार्यालय को भेजी जायेगी बाकी 14 कट्टा गेहू और सर्वेश कुमार को हिरासत में लिया है ।
Comentários