top of page
© Copyright

गोलागोकरन में वन रेंज अधिकारी ने कटान आरोपी वनरक्षक से बरामद जंगल की लकडी का केस कटवाना पडा महंगा।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

वन प्रभागीय अधिकारी ने वनरेंज अधिकारी का किया जवाब तलब जिसके बाद मचा हुआ है हडकम्प?



इधर दूसरी तरफ वनरक्षक व वाचर की जंगल कटान कर वाचर के गन्ने के खेत में छिपाई लकडी बरामद होने पर मुखबरी के आरोप में संतोष सिह उर्प टुन्नू सिंह को वनरक्षक व वाचर ने गालीगलौज कर धमकाने का मामला पहुंचा एस.डी.ओ.वन के पास तो मचा हडकम्प?

गोलागोकरन नाथ(खीरी) दक्षिण खीरी वनप्रभाग की वन रेंज गोला के वनक्षेत्राधिकारी ने जंगल कटान में संलिप्त वन रक्षक को बचाने के लिए उसी से केस कटवाने का मामला तूल पकड लिया है।डी.एफ.ओ.समीर कुमार ने वन क्षेत्राधिकारी गोला से तीन दिन में अपना जवाब देने का निर्देश दिया है,इधर ग्राम खजुहा के मजदूर संतोष सिंह को मुखबरी के संदेह में गालीगलौज कर धमकाने व फर्जी ढंग से जंगल कटान में फंसाने का आरोप आरोपी वन रक्षक व वाचर पर लगने के चलते हडकम्प मचा हुआ है ।संतोष सिंह ने शपथ पत्र देकर जंगल का कटान कराने व लकडी को बेचने का शपथपत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

बताते चले कि पिछले शनिवार को एस. डी.ओ. गोला आर.एस. शुक्ला को जागरूक नागरिक /समाजसेवी होतीलाल रसतोगी ने अपने सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खबर दी थी कि गोला जंगल की वीट सिकदरपुर के वन रक्षक मिठाई लाल ने जंगल से सागौन व शीशम की लकडी को अपने वाचर रंजीत सिह निवासी खजुहा से लाकर अपने गन्ने के खेत में छिपा रखी है इस सूचना पर डी.एफ.ओ. समीर कुमार व एस. डी ओ.गोला आर .एस. शुक्ला ने वनक्षेत्राधिकारी गोला बनारसीदास के साथ सूचना स्थल पर छापा मारा था छापे के समय वनरक्षक मिठाई लाल नहीं था बरामद सागौन व शीशम की लकडी को वनक्षेत्राधिकारी गोला को सुपुर्द कर आगे की कार्रवाई के आदेश डी.एफ.ओ.ने दिया था पर अपने अधिकारी के आदेश का पालन ना कर आरोपी वन रक्षक मिठाई लाल से ही केस को कटवा दिया जिसमें उसने लकडी को अपनी सुपुर्दगी में लेकर जो केस काटा है उसमें अपने वाचर को बचाने का प्रयास किया है और करना भी चाहिए अगर वाचर फंसेगा तो वन रक्षक पहले फंस जाएगा।

इस खबर को पाकर ईमानदार डी.एफ.ओ. समीर कुमार पर उंगलियां उठने लगी जिसके बाद आनन फानन में डी.एफ.ओ. ने वनक्षेत्राधिकारी गोला बनारसी दास का स्पस्टीकरण मांगा जिसमें तीन दिन में यह स्पष्ट करने को कहा कि किन परिस्थितियों में आरोपी वन रक्षक से केस कटवाया और उसकी सुपुर्दगी में लकडी दी,साथ ही चेतावनी भी दी कि संतोषजनक जवाब ना देने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद वनरेंज गोला में हडकम्प मचा हुआ है।


इधर ग्राम खजुहा निवासी संतोष कुमार सिंह ने एस. डी.ओ. रविशंकर शुक्ला को मोवाइल पर अवगत कराया है कि जब से लकडी बरामद हुई है तब से वन रक्षक मिठाई लाल व वनवाचर रंजीत सिंह मुखबरी के संदेह पर बराबर धमकी दे रहे है और गालीगलौज कर फर्जी ढंग से जंगल कटान में रखकर जेल भेजने की बात कर भयभीत करने की शिकायत भी दर्ज कराई है जिसपर उसके साथ इंसाफ व न्यायिक कार्रवाई का भरोसा जताया है।हलांकि संतोष सिंह ने शपथपत्र के माध्यम से आनलाइन व आफलाइन भी शिकायत को डी.एफ.ओ.के पास भेजकर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल वनरेंज गोला में जंगल का कटान व जंगल की भूमि पर खेती कराने को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। होतीलाल रसतोगी वरिष्ठ पत्रकार गोलागोकरन नाथ खीरी उ.प्र. 9415147833

6 views0 comments

Comments


bottom of page