top of page
© Copyright

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम नौनिहालो को मिले स्टील के टिफिन-गिलास- कापियां-पेन-पेंसिल



*कैसरगंज*

सामाजिक संगठन SEWA CLUB सेवा" के तत्वाधान में विकासखण्ड कैसरगंज स्थित ग्राम कन्दैला के गढ़ी महरूपुरवा में राष्ट्रीय बालिका दिवस के विशेष मौके पर 116 नौनिहाल बच्चों/बच्चियों को स्टील के टिफिन-गिलास, कापियां, आल इन वन पाठ्य पुस्तक, पेन व पेंसिल वितरित किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक महेन्द्र चौधरी व संयोजन वरिष्ठ नागरिक जगदीश सिंह ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित प्रभारी चिकित्साधिकारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, कुन्डासर आयुर्वेदाचार्य डा.देवेश श्रीवास्तव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के समय में बालिकाओं की सेहत, पोषण व पढ़ाई जैसी चीज़ों पर ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है ताकि बड़ी होकर वे शारीरिक, आर्थिक, मानसिक व भावनात्मक रूप से आत्मनिर्भर व सक्षम बन सकें। बालिकाओं को घरेलू हिंसा, बाल विवाह व दहेज जैसी चीज़ों के बारे में सचेत करना चाहिए। उन्हें अपने अधिकारों के प्रति भी जागरूक बनाया जाना चाहिए। 


विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजीत सिंह कहा कि सेवा क्लब द्वारा चलाया गया नौनिहाल बच्चों के लिए यह क्रमिक सहायता अभियान सराहनीय है बच्चो के शैक्षिक उत्साहवर्धन से समाज निश्चित ही गतिशील होता है।

सेवा क्लब के फाऊन्डर मेम्बर वी.पी.सिंह ने "हर क्षेत्र में लड़की आगे, फिर क्यों हम लड़की से भागें" का स्लोग सुनाते हुये कहा कि आज बालिका हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है लेकिन आज भी वह अनेक कुरीतियों का शिकार हैं। ये कुरीतियों उसके आगे बढ़ने में बाधाएँ उत्पन्न करती है। पढ़े-लिखे लोग और जागरूक समाज भी इस समस्या से अछूता नहीं है।


शिक्षक नीलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि किशोरियों व बालिकाओं के कल्याण के लिए सरकार ने 'समग्र बाल विकास सेवा', 'धनलक्ष्मी', 'सबला' जैसी योजनाएँ चलाई हैं। इन सबका उद्देश्य लड़कियों, ख़ासकर किशोरियों को सशक्त बनाना है ताकि वे आगे चलकर एक बेहतर समाज के निर्माण में योगदान दे सकें।

कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि विश्वपाल सिंह, विष्णु प्रताप सिंह विसेन पैथोलाॅजी, सेवानिवृत शिक्षक राम हर्ष सिंह आदि ने सम्बोधित किया।

कार्यक्रम में आयुर्वेदाचार्य डा.देवेश श्रीवास्तव ने उपस्थित नौनिहालो व ग्रामीणों को योगाभ्यास करवाया। उन्होंने स्वस्थ रहने के टिप्स बताते हुये जीवन को सरल ढंग से जीने की प्रेरणा दी।

इस मौके पर चुन्ना पहलवान जरवल, सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश सोनी 'सैम', शिक्षक कमलेश कुमार सिंह, पाॅच गौतम, मो.अनीस, अक्षत सिंह, सत्या, रोहित कुमार राव आदि ग्रामीण, महिलायें, अभिभावक व नौनिहाल आदि उपस्थित रहें ।



उक्त कार्यक्रम का आयोजन SEWA "सेवा" के फाऊन्डर मेम्बर समाजसेवी, पत्रकार व शिक्षक वी0पी0सिंह ने किया ।

Comments


bottom of page